Baal Jhadne से रोकेगा जबरदस्त प्याज और चावल का Hair Tonic | Boldsky

2021-07-09 1

बालों के झड़ने की समस्या कितनी बड़ी और बुरी है, इसे आप अच्छी तरह समझ सकती हैं। क्योंकि महिलाएं हों या पुरुष झड़ते बालों से सभी परेशान हैं। आज हम आपकी इस समस्या का एक खास समाधान लेकर आए हैं। यह समाधान एक हेयर टॉनिक है, जिसे घर में बनाकर आप स्टोर कर सकती हैं। हेयर फॉल पर फुल स्टॉप लगाने के लिए आपको जिस हेयर टॉनिक की जरूरत है, वह सिर्फ 3 चीजों से बनकर तैयार हो जाता है। इसके लिए आपको ये चीजें चाहिए। 1 मध्यम आकार की प्याज 1/2 कप चावल 1 गिलास ताजा पानी । सबसे पहले प्याज को छीलकर बारीक काट लें। चावल को धोकर साफ कर लें। अब एक पैन (भिगोना) लेकर इसमें प्याज, चावल और एक गिलास पानी डाल लें। अब इस बर्तन को धीमी आंच पर गर्म होने के लिए गैस पर रख दें। जब ये पानी अच्छी तरह गर्म हो जाए तो इसे 4 से 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने दें। यह मिश्रण जले नहीं इसके लिए बीच-बीच में स्पून की मदद से इसे चलाती रहें। जब पानी अच्छी तरह पक जाए तो इसे छलनी की मदद से एक दूसरे बर्तन में छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें। पानी ठंडा होने पर इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। अब शैंपू करने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह सुलझाकर मांग निकालते हुए बालों की जड़ों में इस हेयर टॉनिक का स्प्रे करें।

#BaalJhadneSeRokegaHairTonic

Videos similaires